लौट के शाम को जब अपने घर मैं जाता हूँ
अपनी इस तन्हाई को मैं देख के डर जाता हूँ
अपनी इस तन्हाई को मैं देख के डर जाता हूँ
मैं हूँ परदेसी मेरा जीवन है सफ़र में रहना
कहाँ किस्मत में मेरे अपने ही घर में रहना
कहाँ किस्मत में मेरे अपने ही घर में रहना
अब तो तन्हाइ भी मुझसे नज़रें चुराने लगी
चेहरे की ये झुर्रियां भी मेरी उम्र बताने लगी
चेहरे की ये झुर्रियां भी मेरी उम्र बताने लगी
यूं तो कहने को सब हैं मगर कोई नहीं अपना
मैं देखता रहता हूँ अक्सर हर रोज़ ये सपना
मैं देखता रहता हूँ अक्सर हर रोज़ ये सपना
कोन है दुनिया में जिस पर कोई उफ्ताद नहीं
पर कब हम हँसे थे खुल के ये हमें याद नहीं
पर कब हम हँसे थे खुल के ये हमें याद नहीं
कभी तो होगा खुशियों भरा ये जीवन अपना
रोज़ खुली आँखों से हम देखते हैं ये सपना
रोज़ खुली आँखों से हम देखते हैं ये सपना
क्या खोया क्या पाया इसका कोई तोल नहीं है
कुर्बानियों का हमारी नासिर कोई मोल नहीं है
कुर्बानियों का हमारी नासिर कोई मोल नहीं है
,,नासिर सिद्दीकी ,,