हम अपनी हथेली पे जान रखते हैं
अपनी आँखों में हिन्दुस्तान रखते हैं
न बाँट पाओगे हमें अब नफरतों से तुम
दिल जीतने का फन् मुसलमान रखते हैं
गर पड़ी ज़रुरत तो लुटादेंगे ज़िन्दगी
अपने भारत को नासिर महान रखते हैं
बोलना तो हमें भी आता है बहुत कुछ
हम भी मुंह में अपनी ज़बान रखते हैं,,,
नासिर सिद्दीकी ,,