I'm a Product

Wednesday, December 14, 2016

मैं खुद से बाहर निकल रहा हूँ

मैं खुद से बाहर निकल रहा हूँ 
थोड़ा थोड़ा मैं पिघल रहा हूँ 
मिलेगी मंज़िल ये सोच कर के
गिर२ के फिर मैं,संभल रहा हूँ 
इन काली रातों की सुबह तो होगी 
इसी उम्मीद पर मैं बदल रहाहूँ
कितनी हसीं होगी वो मेरी रातें
ये सोच कर ही मचल रहा हूँ
अपने कांधों पे बोझ लेकर
अनजान राहों पे चल रहा हूँ
बिछड़ के तुझसे ऐ ज़िन्दगी मैं
नासिर अब तक मैं जल रहाहूँ

No comments:

Post a Comment