I'm a Product

Monday, September 16, 2013

अपने इस ख़यालों को दूर फेकता क्यूँ नहीं
खुदा मौजूद है हर जगह तू देखता क्यूँ नहीं 
इंसानों के दिलों को तू जोड़ता क्यूँ नहीं है 
शिवालों मस्जिदों को तू छोड़ता क्यूँ नहीं
यहाँ गरीबों के क़त्ल का चर्चा भी नहीं होता
अमीरों छींक भी आये तो छप जाता है प्रेस में
बचके रहना घुड़सवारो तुम अपने मैदान में
आगई है लोमड़ी यहाँ घोड़ों की रेस में
मुज़फ्फर नगर गोधरा मुंबई और गुजरात
होने लगे हैं ये सिलसिले कैसे हमारे देस मे
शैतान भी शर्माए ऐसा काम तुम्हारा है 
शैतान घूम रहां है यहाँ इंसानॉ के भेस में
लोकल ट्रेन को छोडिये ज़माना हुआ है फास्ट
नासिर टिकट कटाइये अब चेन्नई एक्सप्रेस में

No comments:

Post a Comment