I'm a Product

Friday, September 13, 2013

अपनी बेबाकी में बहुत मशहूर हूँ मैं


अपनी बेबाकी में मैं बहुत मशहूर हूँ
इसी लिए तो आज अपनों से दूर हूँ

मेरी जुबान काट डोज तो कलम बोलेगा
अपने कबीले का मैं बहुत गय्यूर हूँ

सच कहना मेरी फितरत में शामिल है
क्या करू इस लिए तो मैं मजबूर हूँ

मेरी सच्चाई ही मेरा असासा है नासिर
मैं बस इसी काम का मजदूर हूँ

No comments:

Post a Comment